Friday, March 27, 2020

मस्जिदों से हुआ ऐलान- लॉकडाउन में घरों पर पढे़ं जुमे की नमाज; सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

कानपुर. उत्तर प्रदेश में कोरोनवायरस के कारण पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन के दौरान जुमे की पहली नमाज है। कानपुर शहर की मस्जिदों से मौलनाओं ने एलान किया है कि नमाजी जुमे की नमाज घरों पर ही अदाकरें। सभी लोग इसका पालन कर जिला प्रशासन की मदद करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के साथ ही घरों में रहने की अपील भी की गई है। मस्जिदों से एलान होने के बाद नमाजियों ने घरों पर ही नमाज अदा की।

गुरुवार को शहर काजी और मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगोंके साथ कानपुर डीएम ब्रह्मदेव तिवारी ने बैठक की थी। डीएम ने बैठक में मुस्लिम समाज लोगों से अपील की थी- लाॅकडाउन के दौरान यह जुमेकी पहली नमाज है। लॉकडाउन में जुमेकी नमाज मस्जिदों न पढ़कर अपने-अपने घरों पर ही पढ़े।शहर काजी ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया था कि जुमेकी नमाज मस्जिदों में पढ़ीजाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Announcement from mosques - prayers offered at homes in lockdown; Appeal to follow social distancing and indoor isolation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JmD9vu

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: