वाराणसी/लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम औरयू-ट्यूब से हटने के बारे में विचार करने पर सियासी हलचल के साथ उनके प्रशंसकों में मायूसी है। मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कलाकारों ने गीत के जरिए इस फैसले को वापस लेने की मार्मिक अपील की। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव औरबहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने मोदी के इस कदम को जनता से ध्यान बांटने का एक और राजनीतिक स्वार्थ भरा प्रयास बताया।अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा- छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब।
सुनतेकाशी की बात, मोदीजी यही फागुन में...
होली पर्व नजदीक है। ऐसे में काशी के घाटों पर होलियारों की भीड़ उमड़ने लगी है। मंगलवार को गंगा तट पर कलाकारों ने अपने संगीत के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया से हटने के विचार को वापस लेने की अपील की। कलाकार राकेश चौबे ने गीत गाया कि, नमो नमो...सुनते काशी की बात मोदी जी यही फागुन में,आपन आपन बतिया फेसबुक पर कहे और टि्वटर पर सबसे जुड़े। नमो नमो...। राकेश चौबे ने कहा- हम कलाकार हैं तो हमारे निवेदन का माध्यम संगीत ही है।
मायावती ने कहा- राजनीतिक स्वार्थ भरा प्रयास ही ज्यादा लगता है
अखिलेश बोले- बहुत कुछ है छोड़ने के लिए साहब...
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32LOgXZ
0 comments: