Wednesday, March 25, 2020

मऊ में पुलिस ने बेवजह टहलने वालों को बनाया स्पाइडरमैन; जौनपुर में गांव वालों ने बनाई अपनी लक्ष्मण रेखा

लखनऊ. कोरोनावायरस... ये बीमारी कितना गंभीर है? इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशवासियों से 21 दिनों तक घर के बाहर न निकलने के लिए अपील करनी पड़ी। उत्तर प्रदेश में इसे 'आपदा' घोषित कर दिया है। लेकिन कुछ लोग हैं जो मानने को तैयार नहीं हैं। योगी सरकार बार-बार कह रही है कि, किसी भी चीज की कमी नहीं होगी। 10 हजार गाड़ियों से राशन-दूध घर-घर तक पहुंचाएंगे।


उत्तर प्रदेश में अब तक संक्रमण के 38 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। कोरोना बीमारी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि, बीते 24 घंटे के भीतर 5 नए केस आए। हालांकि, 11 लोग इलाज के बीच ठीक भी हो चुके हैं। लॉकडाउन के बीच बुधवार को नवरात्र के पहले दिन लोग मास्क लगाकर सब्जी, दूध व फल खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचे। लोगों को पुलिस ने समझाबुझाकर घर भेजा है। हालांकि, तमाम ऐसे लोग भी हैं, जो घर के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच चुके हैं। वे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। तस्वीरों में देखिए प्रदेश का हाल....

लखनऊ: राजधानी बीते 22 मार्च से लॉकडाउन है। यहां जगह-जगह बैरिकेड लगाकर आने जाने वालों की चेकिंग हो रही है। हालांकि, ज्यादातर लोग अपने घरों में हैं। सुबह लोगों को दूध, राशन व दवाएं खरीदी। उसके बाद लोग घरों में चले गए। पुलिसकर्मी ऐहतियात बरतते हुए लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं।

लखनऊ में मुस्तैद पुलिस। सड़क पर पसरा सन्नाटा।

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है। यहां सड़कों पर सन्नाटा है। इक्का दुक्का लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं। दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है। ऐसे में लोग पैदल ही अपने घरों की तरफ जा रहे हैं। गाजियाबाद में कोरोना के अब तक तीन मामले सामने आए हैं। यहां के दो मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पैदल ही अपने घरों को जाते लोग।

जौनपुर:उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना से एक व्यक्ति संक्रमित मिला था। जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है। यहांग्राम सभा काजीपुर के ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से लड़ने खुद बीड़ा उठाया है। गांव वालों ने गांव के बाहर एक बैनर टांगा है। जिसमें लिखा है कि, काजीपुर लॉकडाउन है। हम कोरोना से मिलकर लड़ेंगे। प्रशासन का सहयोग करें।

गांव के बाहर टांगा बैनर।

आगरा:सड़कों पर बेवजह निकलने वालों से आगरा में पुलिस सख्ती से निपट रही है। दूसरों के लिए खतरा बने लोगों को पुलिस ने पहले समझाया, जब नहीं माने तो पुलिस ने डंडा चलाकर कड़ा सबक दिया। इसके बाद पुलिस की मेहनत रंग लाई और लोग अपने घरों में जाकर कैद हो गए।

पुलिस ने ऐसे सिखाया लक्ष्मण रेखा न लांघने का सबक।

आगरा:कोरोना कोविड-19 के दृष्टिगत पूरे देश को लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद एडीजी जोन आगरा व आईजी रेंज आगरा सतीश भारद्वाज ने एसएसपी के साथ आगरा शहर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। राहगीरों को कोरोना के सम्बंध में जागरूक कर घर पर रहने का आग्रह किया गया।

मऊ: यहां सुबह राशन, दूध व दवा की दुकानें तो भारी भीड़ देखी गई। लेकिन इस दौरान तमाम ऐसे भी मिले जो बेवजह टहल रहे थे। उनके घर से बाहर निकलने की सटीक बहाना भी नहीं था। ऐसे में पुलिस ने उन्हें दुकानों के बाहर हाथ खड़ा कर खड़े रहने की सजा दी। बाद में समझाकर घर भेज दिया।

पुलिस ने दी स्पाइडर मैन बनने की सजा।

वाराणसी:मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो गया। लेकिन, कोरोनावायरस महामारी के चलते सदियों में ऐसा पहली बार हो रहा है किजब भक्त औरभगवान के बीच दूर रहने की पाबंदी लगी हो। बुधवार को काशी में अलईपुरा स्थित मां शैलपुत्री के मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे। सुबह पुजारी ने मां की श्रृंगार आरती की और उन्हें भोग लगाया। इक्का-दुक्का लोग अराधना के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

काशी में मां शैलपुत्री के कपाट बंद।

गोरखपुर: यह जिला नेपाल बॉर्डर से सटा है। बॉर्डर को सील कर दिया गया है। यहां लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है। बुधवार सुबह बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। लेकिन दवा दुकानों पर भीड़ देखी गई। लोगों ने दवाएं खरीदी और घरों की तरफ चले गए। लोगों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग केनियम का पालन नहीं किया गया।

गोरखपुर में दवा की दुकान पर लगी भीड़।

मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात एवं राजस्थान में बसे अधिकांश परिवार नवरात्रि के मध्य अपनी कुलदेवी के विंध्याचल धाम में दर्शन पूजन करने आते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को चलते मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं। मंदिर जाने वाली गलियों को सौ मीटर पहले ही बैरिकेटिंग करके आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है। बुधवार को नवरात्रि के पहले दिन सिर्फ पुजारी ने मां की आरती उतारी।

पुजारी ने मां की आरती की।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के चलते वाहनों का आवागमन बंद हैं, ऐसे में गाजियाबाद में लोग दिल्ली से पैदल रवाना हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QJNMgl

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: