नोएडा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नोएडा में 19 परियोजनाओं का उद्गाटन एवं शिलान्यास कर जिले को 2821 करोड़ रुपए की सौगात दी। इस मौके पर योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था लागू करना एक चुनौती थी लेकिन हमने नोएडा जैसा स्मार्ट शहर के लिए स्मार्ट पुलिसिंग सिस्टम(कमिश्नरी प्रणाली) देने का काम किया है।
योगी के कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-38 के बॉटेनिकल गार्डन में किया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद महेश शर्मा और अब औद्योगिक मंत्री सतीश महाना भी मौजूद थे। परियोजनाओं के शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी योजना का संकल्प पूरा हो रहा है। वहीं यूथ के लिए स्टार्टअप हब भी शुरू होने जा रहा है।
हर जिले में युवाओं के लिए युवा हब बना रहे हैं - योगी
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार हर जनपद में युवाओं के लिए युवा हब बना रहे हैं और हर हब से 5 हजार युवाओं को जोड़ने का प्रयास है। अप्रेंटिस योजना में 2500 रुपये मासिक मानदेय देंगे। विकास की सकारात्क सोच का परिणाम जेवर एयरपोर्ट है, जेवर के एयरपोर्ट पर लाखों युवाओ को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यस्था पहले चैलेंज था स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट पुलिस दी।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया का नया हब नोएडा बना है मीडिया सकारत्मक रोल अदा कर सकती है मीडिया हमारी अच्छाई आगे बढ़ाए लोग प्रेरित होंगे। पीएम हमेशा कहते हैं लोगों के लिए काम करो, जीवन सुलभ बनाओ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग का लाभ लें सड़क पर कार चोरी हो सकती है। हमने 2821 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के मद्देनजर जीबीयू को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। उनके पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री का काफिला रविवार रात जब जीबीयू परिसर में पहुंचा तो चारों तरफ सख्ती कर दी गई थी। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को सभ्रांत व्यक्तियों की एक सूची सौंप दी गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PFj5rT
0 comments: