Monday, March 9, 2020

शराब पीने के विवाद में दो जिगरी दोस्तों की पीट पीटकर हत्या; गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर को फूंकने का किया प्रयास

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार रात होलिका दहन के समय शराब पीने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद में दबंगों ने दो युवकों को लाठी-डंडो से पीटकर हत्या कर दी। मृतकों के परिजनों ने आरोपी के घर पर पत्थराव कर दिया और आग लगाने का प्रयास किया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में पीएसी को तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित उदेतपुर गांव में रहने वाले मनोज चौरसिया और पड़ोस के घाघपुर गांव में रहने वाले अजीत यादव दोनों जिगरी दोस्त थे। अजीत के ट्रैक्टर की बेरिंग खराब हो गई थी। मनोज और अजीत बाइक से ट्रैक्टर की बेरिंग ठीक कराने के लिए गए थे। शाम को अजीत लौटते वक्त मनोज को घर छोड़ने जा रहा था। लेकिन दोनों उदेतपुर गांव के बाहर किशुनपुर मोड़ पर स्थित ठेके से शराब लेकर पीने लगे। शराब के ठेके पर पहले से मौजूद भगवती गोड़िया का किसी बात पर मनोज और अजीत से झगड़ा हो गया।

भगवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज और अजीत पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी पाकर परिजनों ने दोनों को हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अजीत और मनोज के मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो हजारों ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। डीआइजी को कई थानों की फोर्स और पीएसी को बुलाना पड़ी। देर रात तक गांव में हंगामा चलता रहा। ग्रामीणों ने होली नहीं मनाई और न होलिका दहन किया।

डीआइजी अंनतदेव के मुताबिक मनोज और अजीत दोनो दोस्त थे। दोनों शराब ठेके के पास शराब पी रहे थे। पहले से मौजूद भगवती नाम के युवक से किसी बात को कहासुनी हुई। इसके बाद झगड़ा होने लगा, जानकारी मिल रही है कि भगवती ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। भगवती के चाचा और उसके कई दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IER7Zj

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: