
सुल्तानपुर. बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर गोसाईगंज थाना अंतर्गत मोतीगंज सोनारा में सोमवार रात हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 12 लोग घायल हुए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर अवस्था में पांच लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। डीएम ने सभी को मुआवजा दिए जाने की बात कही है।
गोसाईगंज थाना अंतर्गत मोतीगंज सोनारा में एक कार एवं बोलेरो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के नीचे पलट गई। स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लगे थे कि आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर होते हुए दिल्ली जा रही बस (यूपी 17 एटी 8582) मौत बनकर यहां पहुंच गई। बचाव कार्य में लगे लोगो को रौंदते हुए निकल गई। चपेट में आए मूंगर निवासी हशम पुत्र माशूक हुसैन और सोनार निवासी मोहम्मद हलीम पुत्र मोहम्मद जाकिर की घटना स्थल पर मौत हो गई। इनके अलावा 12 लोग घायल हुए, जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा।
सीएमओ डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें सुनील कुमार पुत्र गंगा राम निवासी मोतीगंज, विपिन अग्रहरी पुत्र रामभगन निवासी मोतीगंज, अशोक कुमार पुत्र राज नारायन, गगन तिवारी पुत्र समर बहादुर निवासी गंगोली का पुरवा व वसीम अहमद पुत्र सगीर अहमद, निवासी बलालमऊ शामिल हैं। इन सभी को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि ताजुद्दीन सुत आरिफ निवासी बहाउद्दीनपुर, देव प्रकाश पुत्र रामशंकर निवासी सोनारा, मंगल पुत्र राम सैनी निवासी अलहदादपुर, श्यामू पुत्र सनेही अलहदादपुर, राजाराम सुत रामचरण निवासी पलटन अहमद, अब्बास पुत्र शाहिद हुसैन निवासी मूंगर तथा सातवें मरीज की पहचान नहीं हो पाई है। इन सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है।
मृतक के परिवारजनों को दी जाएगी अनुग्रह राशि: डीएम
डीएम सी. इंदुमति और एसपी शिवहरि मीणा अस्पताल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। डीएम ने सभी का समुचित उपचार कराए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि, हर सम्भव सहायता भी उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवारजनों को नियमानुसार अनुग्रह राशि शीघ्र दी जाएगी, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wXzqBP
0 comments: