Tuesday, March 3, 2020

आगरा में छह संदिग्ध भर्ती; अमौसी एयरपोर्ट पर एक युवक में लक्षण दिखे, नोएडा में स्कूल की परीक्षा टली

लखनऊ. कोरोनावायरस का खौफ उत्तर प्रदेश के लोगों पर भी देखने को मिल रहा है। आगरा में इटली से लौटे दो कारोबारियों के 13 घर वालों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। इनके रिश्तेदार को कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद ये सभी सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे थे। रिश्तेदार भी साथ में इटली गया था। छह लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं, नोएडा में भी कोरोनावायरस को लेकर अलर्ट है। एक स्कूल की परीक्षा टाल दी गई। इसके अलावा लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध मरीज मिला। उसे लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। केंद्रीय टीम निरीक्षण भी कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोएडा में स्कूल के बाहर खड़े लोग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TBLf8k

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: