Monday, March 2, 2020

पूर्व मंत्री राजभर ने भीम आर्मी के चंद्रशेखर से मुलाकात की, साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही उप्र में नए समीकरण बनने लगे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को यहां के वीआईपी गेस्ट हाउस में भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर से मुलाकात की। चंद्रशेखर के नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने के ऐलान के बाद यह मुलाक़ात अहम मानी जा रही है। राजभर और चंद्रशेखर के बीच हुई मुलाकात के दौरान तय हुआ कि सुभासपा की अगुवाई में बनी भागीदारी संकल्प मोर्चा में भीम आर्मी शामिल होगी।

मुलाकात के बाद राजभर ने कहा कि भाजपा देश में अमन शांति नहीं चाहती। ये लोग आपस में लड़ाकर मराना चाहते हैं। राजभर ने कहा कि हम इस देश में वंचितों की आवाज बनकर निकले हैं। कहीं भी वंचितों के साथ अत्याचार होगा तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। आने वाले समय में हम भीम आर्मी की आवाज विधानसभा में उठाते रहेंगे।

इससे पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ़ रावण लखनऊ में आज दूसरे दिन रविदास मंदिर आईटी चौराहे पर दर्शन करने पहुंचे। चंद्रशेखर रविवार को अचानक लखनऊ आए थे और वह घंटाघर पर सीएए के विरोध में चल रहे आंदोलन में शामिल होना चाहते थे। इसके साथ ही वह लखनऊ के जिलाध्यक्ष अंकित धानुक के घर भी जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सरकारी गेस्ट हाउस में नज़रबंद कर वहां जाने से रोक दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एससी, एसटी वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।

15 मार्च को राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे चंद्रशेखर

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा है कि 15 मार्च को वह राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में 2022 के चुनाव भी लड़ने की तैयारियां चल रही हैं।देशभर में सीएए व एनआरसी के खिलाफ होने वाले आंदोलन में भीम आर्मी अहम भूमिका निभाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश राजभर ने वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचकर चंद्रशेखर से मुलाकात की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TbEo6y

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: