Sunday, March 15, 2020

पुलिस से मुठभेड़ में हरियाणा का रहने वाला एक गोतस्कर ढेर, गोली लगने से दो घायल, दो को दौड़ाकर पकड़ा

मथुरा. आगरा-दिल्ली हाईवे पर रविवार देर रात पुलिस व गो तस्करों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक गो तस्कर को गोली मारकर ढेर कर दिया। तस्कर मथुरा से पिकअप में गोवंश लादकर कोसीकलां की तरफ ले जा रहे थे। लेकिन दौताना गांव के पास पुलिस से आमना सामना हो गया। इस दौरान 2 बदमाश घायल हो गए। इनके अलावा दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।


थाना छाता कोतवाली इलाके में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौताना गांव के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखी। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश गाड़ी को लेकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों की गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में फंस गई। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवावी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गोली चलाई तो 3 बदमाशों को गोली लग गयी।

जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान एक बदमाश की मौत हो गयी। वहीं 2 बदमाशों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है। इस दौरान 2 अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

मृतक की शिनाख्त हरियाणा के नगीना मेवात थाना क्षेत्र के कंसारी निवासी अफसर पुत्र सलीम के रुप में हुई है। जबकि, हरियाणा के नूह थाना क्षेत्र के देवड़ा निवासी यूनुस पुत्र तैयब, इसी गांव के बिल्लू पुत्र कल्लू घायल हैं। हरियाणा के हतिन पलवल थाना क्षेत्र के उटाबड निवासी इरफान पुत्र हिम्मत, सादिक पुत्र शेरखान को गिरफ्तार किया गया है। घायलों को नजदीकी केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही आगरा रेंज के आईजी ए सतीश गणेश भी मौके पर पहुंच गए और मुठभेड़ की जानकारी ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस के कब्जे में गोतस्करों की गाड़ी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38UZ5Zb

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: