
ललितपुर. जाखलौन नहर के पुल पर सेल्फी लेते वक्त 9 साल कीबच्ची का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गई। उसे बचाने के लिए पिता भी नहर में कूद गयालेकिन वह डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकिमौके पर मौजूद लोगों ने बच्ची को बचा लिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सर्राफा कारोबारी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला कटरा बाजार निवासी 40 वर्षीय अंशू उर्फ आदित्य टडैया अपने परिजनों के साथ बुधवार को थाना जाखलौन के ग्राम बंदरगुढा घूमने के लिए जा रहे थे। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे बंदरगुढा से 2 किमी पहले सिद्धबाबा मंदिर के निकट जाखलौन नहर के पुल पर लोग सेल्फी लेने लगे। तभी अंशू की 9 वर्षीय बेटी अनाया सेल्फी लेते वक्त नहर में जा गिरी। आदित्य पुत्री को नहर में गिरते हुए देखकर उसे बचाने के लिए नहर में कूद गए। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xxySD5
0 comments: