Saturday, March 21, 2020

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप समेत 35 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद भेजे गए थे सैंपल

लखनऊ. बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने वाले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट आ गई है। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है। वहीं, उनके पूरे परिवार के शनिवार को सैंपल लिए गए हैं। फिलहाल उन्होंने अपने आप को घर में एकांतवास में रखा हुआ है। कनिका कपूर के कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 लोगों के सैम्पल लिए गए थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इसमें 28 कनिका कपूर के कांटेक्ट के लोग थे 17 अन्य जगहों के सैम्पल शामिल थे।

दरअसल प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह प्रदेश में कोराना वायरस संक्रमण इमरजेंसी के बावजूद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की मौजूदगी वाली पार्टी में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने परिवार के साथ समय बिताया था। इसके बाद वह सरकार के कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए, जिसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री व अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पूरी तरह से कोरोनावायरस संक्रमण को नियंत्रण के लिए जारी प्रोटोकॉल के बारे में भी बताया जा रहा था। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं लगातार भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दे रहे थे।

14 मार्च को डालीबाग में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह 14 मार्च को परिवार सहित डालीबाग कॉलोनी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस पार्टी में कई वीवीआईपी भी शामिल थे। उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी थे। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं इसे स्वीकार किया है और पूरे परिवार को घर पर ही एकांतवास में रखा है।

कनिका की मौजूदगी वाले समारोह से लौटने के बाद वह मुख्यमंत्री आवास पर रविवार (15 मार्च) को वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए थे। स्वास्थ्य मंत्री ने 16 मार्च को स्वास्थ्य भवन में संक्रामक रोग निदेशालय के कंट्रोल रूम का मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण भी किया था। वह इस दौरान अधिकारियों और मीडियाकर्मियों से घिरे रहे। इसके बाद वह 17 मार्च को लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। इसी दिन राजकीय नर्सेस संघ के एक पदाधिकारी ने भी उनसे शाम को मुलाकात की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yogi Adityanath UP Minister Jai Pratap Singh Coronavirus Report Negative, Who Attended Kanika Kapoor Party


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WwV0rB

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: