![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/24/vns_1585027314.jpg)
वाराणसी. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वाराणसी में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन यहां बेवजह घरों से बाहर निकलने व प्रतिष्ठान खोलने वाले33 लोगों के खिलाफ 11 मामले दर्ज हुए। लेकिन काशीवासियों ने इससे सबक नहीं लिया। मंगलवार सुबह काशी में कई सब्जी, फूल मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सारनाथ क्षेत्र के पंचकोसी चौराहे पर लगी सब्जी मंडी को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। प्रशासन ने दोपहर 12 बजे के बाद दवा व दूध की दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। यूपी में अब तक कोरोनावायरस के 34 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें वाराणसी का भी एक केस शामिल है। जिलाधिकारी कौशल राज ने बताया कि धारा 144 लागू है।
नवरात्रि के चलते उमड़ रही भीड़
25 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। ऐसे में जरुरी सामानों की खरीद के लिए बाजार में लोग जुट रहे हैं। मलदहिया फूल मंडी में मंगलवार सुबह लोगों की खासी भीड़ इकठ्ठा हो गयी। अस्सी क्षेत्र में विदेशी नागरिक भी सड़को पर दिखाई पड़े, जिन्हें पुलिस वापस होटल भेज दिया।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, 23 से 25 मार्च तक जिले में लॉकडाऊन है। पहले दिन नियम तोड़ने पर जिले में 33 लोगों के विरुद्ध कुल 11 एफआईआर दर्ज हुई है। 1518 वाहनों का चालान किया गया तथा 264 वाहनों को सीज किया गया। कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के दृष्टिगत वाराणसी की सीमाओं को सील कर दिया गया है और प्रवेश व निकास के कुल 14 बार्डर प्वाइंट पर आवश्यक पुलिस बल तैनात है।दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है।
यूपी के 19 जिले लॉक डाउन, 3 लोगों में कोरोना पॉजिटिव
योगी सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के 19 जिलों को लॉक डाउन किया है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 34 केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक 447 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिनका सैंपल लिया गया है।कोरोना प्रभावित 12 देशों से अबतक 8398 लोग उत्तर प्रदेश लौटे हैं।आगरा के 8, गाजियाबाद के 3, लखनऊ के 8, नोएडा में 8 और लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, आगरा में सात, गाजियाबाद में दो और नोएडा व लखनऊ में 1-1 कुल 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WDN5Zr
0 comments: