Wednesday, March 25, 2020

नोएडा में 3 व बागपत में दुबई से लौटा 1 युवक संक्रमित; अब यूपी में संक्रमण की संख्या 42 पहुंची

नोएडा/बागपत. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को चार नए केस सामने आए हैं। इनमें तीन नोएडा के और एक बागपत का रहने वाला है। अब यूपी में संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है।केजीएमयू के अनुसार- नोएडा की रहने वाली 21 साल की युवती में कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उसके माता-पिता पहले से ही कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा हैं।लक्षणों के आधार पर युवती कोआइसोलेट करके उसकी जांच कराई गई थी। वहीं, एक अन्य 33 साल की महिला व 39 साल केपुरुष में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों का इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा है। इन सभी का सैंपल लखनऊ के किंग जॉज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांच के लिए आया था।


दुबई से लौटा था बागपत का युवक
19 मार्च को एक युवक दुबई से बागपत लौटा था। उसे घर पर ही आइसोलेट किया गया था। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर युवक मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उसे भर्ती किया गया। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

सबसे अधिक नोएडा में 14 केस
उत्तर प्रदेश में बुधवार को संक्रमण का सिर्फ एक केस सामने आया। लेकिन, गुरुवार को चार नए केस आए। अब पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। हालांकि, इनमें 11 कोरोना फाइटर्स भी हैं, जो इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित 14 लोग पाए गए हैं। वहीं, लखनऊ और आगरा में 8-8, गाजियाबाद में 3, पीलीभीत में 2 और लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली में 1-1 केस पाए जा चुके हैं। लक्षणों के आधार पर बुधवार को 73 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया। जबकि, 1830 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 1707 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 85 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dwOO9a

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: