Thursday, March 5, 2020

मुजफ्फरनगर में अवैध असलहा की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, 2.5 हजार रुपए में तैयार करते थे तमंचा

मुजफ्फरनगर. पुलिस की क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 35 असलहे बरामद हुए हैं। साथ ही भारी मात्रा में कारतूस, अधबने शस्त्र व उपकरण को कब्जे में लिया गया है। आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना इलाके के तावली गांव निवासी सत्तार उर्फ ताहिर और आजाद के रुप में हुई है।

एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच और शाहपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़ी है। अवैध शस्त्र तस्करों को असलहा बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 26 तमंचे 315 बोर, 3 मस्कट 12 बोर, 2 मस्कट 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 32 बोर, भारी मात्रा में कारतूस और अधबने शस्त्र व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया कि, पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए हमारी टीम लगी हुई है। सत्तार व आजाद पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। इनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। ये लोग 2500 से 3000 हजार रूपए में ये तमंचा बनाते हैं और बाद में उसको दोगुने रेट में बेच देते हैं। एक दिन में ये दो तमंचे बना लेते हैं। ये जिले के आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। जिले में होली के त्यौहार और पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब और अवैध असलहा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस की गिरफ्तार में दोनों असलहा तस्कर।
मुजफ्फरनगर में बने अवैध असलहे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39tdDQL

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: