Tuesday, February 18, 2020

पुलिस की थर्ड डिग्री से युवक की मौत; परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, दरोगा निलंबित

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पूछताछ के बहाने एक युवक को कोतवाली लाकर जमकर पिटाई की, उसके बाद उसे छोड़ दिया। लेकिन हालत बिगड़ गई। परिवारवालों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मौत हो गई। परिवारवालों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू किया तो जिलाधिकारी ने मैजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को पट्टा व मकान आवंटित करने के साथ-साथ आर्थिक मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

पूर्व मंत्री ने कोतवाली स्टॉफ पर कार्रवाई की मांग की

पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक महरौनी फेरन लाल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया। सभी ने पूरी कोतवाली के स्टॉफ को बदलने के लिए पुलिस अधीक्षक से मांग की है। देर रात मृतक का पोस्टमार्टम पैनल से कराया गया है।

ये है पूरा मामला
थाना नाराहट के कस्बा निवासी प्रभा ने बताया कि 17 फरवरी की रात 4 बजे उसके 35 वर्षीय पति देवेन्द्र कुशवाहा को सदर चौकी पुलिस ने पकड़ा था। वहीं, मृतक के भाई भगवानदास ने बताया कि चौकी इंचार्ज अटल बिहारी व दो कांस्टेबिल थाना नाराहट पहुंचकर उसके छोटे भाई देवेन्द्र को हवालात में बंदकर बेल्टों व लातघूसों से पीटा। जिसकी वजह से उसके भाई को चोटें आयीं। कई घंटे तक उसका भाई हवालात में बेहोश पड़ा रहा। होश आने पर भाई ने बताया कि, पुलिस वालों ने उसे बहुत मारा और किसी झूठे केस में फंसा सकते हैं, जबकि उसे किसी बात की जानकारी नहीं है। सीने में बहुत दर्द हो रहा है, इलाज की जरूरत है।


हालत बिगड़ते देख देवेन्द्र को जिला अस्पताल में दोपहर 1:50 बजे भर्ती कराया गया। लेकिन 3:40 पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता, क्षेत्राधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी सदर मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजन नहीं माने। इसके बाद जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी इंचार्ज सदर अटल बिहारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने मैजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए हैं।

रिश्तेदार को भी पीटा, जांच के निर्देश

मृतक की पत्नी प्रभा ने बताया कि ललितपुर के मोहल्ला बड़ापुरा निवासी एक युवती को मालथौन निवासी एक युवक भगा ले गया। इस मामले में पुलिस उसके पति को जबरन उठा लायी थी। यही नहीं उसने यह भी बताया कि उसके भाई बड़ापुरा निवासी गोकुल पुत्र शंकर कुशवाहा को पुलिस कोतवाली उठाकर ले गयी थी, जहां पुलिस ने उसकी भी पट्टों से पिटाई की। वहीं उसके पति की मारपीट की गयी, जिससे उसके पति की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक ने गोकुल का चिकित्सीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवक की मौत पर बिलखते परिजन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vHHO82

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: