Tuesday, February 18, 2020

सिपाही ने रायफल से गोली मारकर खुदकुशी की; मरने से पहले तोड़ दिया था मोबाइल, पर्ची पर लिखा था लड़की का नंबर

चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बुधवार सुबह एक सिपाही ने साथी की रायफल से खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वह बांदा जिले का रहने वाला था। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। खुदकुशी से पहले सिपाही ने अपना मोबाइल तोड़ दिया था। उसके कब्जे से एक पर्ची मिली, जिस पर लड़की का नंबर था। पुलिस कॉल व चैट डिटेल खंगालने में जुटी है।


बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के सहेवा गांव निवासी आशुतोष मिश्रा यूपी पुलिस में 15 जनवरी 2016 को भर्ती हुआ था और वर्तमान में कुछ महीनों से मुगलसराय कोतवाली में मुंशी के पद पर तैनात था। आशुतोष ने बुधवार सुबह करीब पांच बजे अपने साथी सिपाही की इंसास राइफल से बैरक के पीछे जाकर गले में गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय साथी सिपाही अपनी इंसास राइफल अपने बिस्तर पर रखकर बाथरूम गया था। उसी वक्त अपने बिस्तर पर लेटा आशुतोष मिश्रा उठा और अपने साथी की इंसास राइफल को उठाकर बैरक के पिछले हिस्से में चला गया और खुद को गोली मार ली।

घटना की सूचना पाकर एसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने अपना मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था। अधिकारी जांच में जुट गए हैं कि आखिर आशुतोष मिश्रा ने आत्महत्या क्योंकी? मृतक के पास से मोबाइल, 5600 रूपए नकद और एक पर्ची पर एक लड़की का मोबाइल नंबर मिला है। पुलिस मोबाइल की डिटेल और वॉट्सऐप चैट की डिटेल खंगालने में जुट गयी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिपाही आशुतोष। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38GvF1x

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: