प्रयागराज.प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को जमकर पीटा। मोदी यहां दिव्यांगजन और बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटने पहुंचे थे। जिन लोगों नेमोदी को काले झंडे दिखाए, वे समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे। इससे पहले भी 16 फरवरी को काशी मेंजंगमबाड़ी मठ के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मोदी को काले झंडे दिखाए गए थे।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध जता रहे थे। मोदी के भाषण के दौरान मीडिया गैलरी के पीछे से आए प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही काला झंडा दिखाकर नारेबाजी की कोशिश की, उन्हें भाजपाकार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उन्हें बचाकर वहां से बाहर निकाला। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रयागराज में बने रिकॉर्ड
प्रयागराज में मोदी ने 27000 दिव्यांगजन और बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटे और उनसे मुलाकात की। इसके साथ ही शहर में एक ही दिन में किसी सरकारी कार्यक्रम में एक स्थान से इतनी बढ़ी संख्या में उपकरण वितरित करने का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया। इस तरह 3 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ प्रयागराज की धरती पर पिछले एक साल में अब तक 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बन चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tb6T4c
0 comments: