Tuesday, February 18, 2020

दहेज के लिए पत्नी को पीटा, फिर तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ा, पीड़ित ने दर्ज कराया केस

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि, पति व ससुरालवालों ने दहेज की डिमांड को लेकर प्रताड़ित किया। उसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की है।

घरेलू हिंसा भी आरोप लगाया

यह मामला मानपुर गांव का है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह ने बताया कि महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज की मांग को लेकर मामला दर्ज कराया है।

एएसपी ने कहा, महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग की और उसके साथ घरेलू हिंसा की गई और उसके पति ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया। शिकायत भी ट्रिपल-कानून के तहत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पिता ने बेटी के ससुरालवालों ने धमकी भी दी:इस बीच, महिला के पिता ने आरोप लगाया कि ट्रिपल-तलाक देने के बाद उसके पति ने उसके परिवार के सदस्यों को भी मारने की धमकी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/326htfX

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: