रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शनिवार सुबह हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गोपाल ढाबा के पास बीएससी में पढ़ने वाली एक छात्रा की अधजली लाश बरामद हुई थी। इस घटना के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने एनएच 30 पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग हत्यारोपियों को पकड़कर उन्हें फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है।
बंधे थे हाथ-पैर, जलाने का किया गया था प्रयास
शनिवार को रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज के पास बाग में एक अज्ञात युवती का अधजली लाश मिली थी। युवती के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। कहा जा रहा था कि पहले युवती की हत्या की गई और फिर पहचान छिपाने के लिए हत्यारोपियों ने उसे जलाने का प्रयास किया। पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया, जहां पुलिस को युवती के पास से कुछ नोट्स मिले थे। चौबीस घंटे बाद पुलिस ने युवती की पहचान बछरावां कस्बे के सब्जी मंडी निवासी दिलीप गुप्ता की 21 वर्षीय पुत्री वंशिका गुप्ता के रुप में की थी। पुलिस के अनुसार युवती बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी।
जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा
रविवार शाम आईजी एसके भगत भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि, मृतका अपनी सहेली के साथ कॉलेज गई थी। सहेली से पूछताछ की गई है। कुछ तथ्य सामने आए हैं। कुछ जानने वाले लड़कों पर शक है। केस में लीड मिल चुकी है। एसपी द्वारा जल्द ही सारे मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b4O6hX
0 comments: