आगरा. भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल का दीदार करने आगरा आएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मोहब्बत की निशानी के दीदार के लिए 25 फरवरी को ताजनगरी आ सकते हैं। यहां वे करीब दो घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे ताज के भ्रमण के साथ ही कलाकृति में लाइट एंड साउंड शो भी देखेंगे। ट्रप के आगरा दौरे के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंच रहे हैं। अपने आगरा दौरे के दौरान ट्रंप शाहजहां-मुमताज के प्यार पर आधारित शो ‘ताज-द मोहब्बत’भी देखेंगे। उनके ठहरने का इंतजाम ताजमहल के पास ही होटल अमर विलास में किया गया है। यूपी प्रशासन ने शुक्रवार को यह सूचना दी। हालांकि, उनका आधिकारिक और मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी नहीं आया है लेकिन प्रदेश से तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया है।
पांच जोन में बंअेगा एयरपोर्ट से ताजमहल तक का एरिया
सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 17 फरवरी को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की टीम आगरा आयेगी। यह टीम एक बार पहले खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताज तक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर जा चुकी है।
देश और प्रदेश की खुफिया एजेंसियों के अफसरों ने यहां डेरा डाला हुआ है। ये अधिकारी आगरा पुलिस से स्थानीय इनपुट ले रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक को पांच जोन में बांट दिया जायेगा। हर जोन में सीनियर अधिकारी तैनात किये जायेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UUVabE
0 comments: