Monday, February 17, 2020

अखिलेश यादव बोले- डबल इंजन की सरकार ने महंगी कर दी बिजली, इन्हें हटाइए ताकि किसानों को सुविधा मिले

रायबरेली. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को फतेहपुर से लखनऊ जाते समय रायबरेली में रुके। यहां बिजली के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पर तंज कसा। कहा कि यहां डबल इंजन की सरकार है और बिजली महंगी कर दी। हटाईए इस सरकार को ताकि किसान सुविधा पाएं।

अखिलेश यादव ने कहा- बिजली का मुद्दा आम जनता और किसान से जुड़ा है। दिल्ली के बाद ये बहस छिड़ी है कि बिजली की क्या कीमत ली जाए? फिर उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने बिजली बनाने का कोई कारखाना नहीं खोला, कोई इंतेजाम नहीं किया। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी फैसला लेगी कि, किसानों को और सुविधाए कैसे दी जाएं?

अखिलेश ने अपनी सरकार की बखान करते हुए कहा कि जब समाजवादी सरकार थी तो उनको (किसान) सिंचाई मुफ्त कर दी थी। बिजली में किसान की कैसी मदद की जाए आने समय में इस पर फैसला लेंगे, लेकिन अभी इंतजार करेंगे। क्योंकि डबल इंजन की सरकार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Hugg8u

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: