Wednesday, February 12, 2020

निर्भया पर बलिया के सीएमओ का अभद्र बयान; कहा- बच्चों को दिल्ली पढ़ने भेजोगे तो यही होगा

बलिया.निर्भया के गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बदहाल स्थिति में है। यहां डॉक्टर ही नहीं रहते। पीएचसी की बदहाली को देखकर ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे सीएमओ पीके मिश्रा आश्वासन देने की बजाए गांववालों पर ही तंज कसने लगे। निर्भया केस का जिक्र करते हुए सीएमओ ने कहा कि बच्‍चों को पढ़ने के लिए दिल्ली भेजोगे तो यही होगा।

दरअसल, निर्भया इसी गांव की बेटी थी, जो दिल्ली में दरिंदों की शिकार हो गई थी। तत्कालीन सपा सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाया, जहां आज भी स्थिति सुधर नहीं हो सकी है। इसी के खिलाफ ग्रामीणों ने धरना शुरू किया तो मौके सीएमओ भी पहुंचे।

ग्रामीणों से सीएमओ ने कहा- 17 साल डॉक्टरी पढ़ाने की ताकत है?
ग्रामीणों से सीएमओ ने कहा, 'मेरी बात आप लोग सुनिए। यहां 17 साल डॉक्टरी पढ़ाने की ताकत है? अगर डॉक्टर बनाने की क्षमता नहीं है तो डॉक्टर कहां से आएंगे।' इस पर सीएमओ से लोगों ने कहा कि डॉक्टर बनाने के लिए ही दिल्ली भेजा था, निर्भया का नाम आपने नहीं सुना? इस पर सीएमओ ने जवाब दिया कि दिल्ली भेजोगे तो यही होगा।

मामला तूल पकड़ने के बाद सीएमओ ने दी सफाई
ग्रामीणों से अमर्यादित भाषा में बात करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बारे में जब सीएमओ पीके मिश्रा से से बात की गई तो वह सीधे तौर पर कन्नी काट रहे हैं। उनके मुताबिक, ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक हमेशा तैनात रहता है और हर कमी दूर की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बलिया के सीएमओ पीके मिश्रा ने दिया विवादित बयान


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HenOft

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: