Friday, February 28, 2020

अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने किए रामलला के दर्शन; संतों और ट्रस्ट के सदस्यों से करेंगे मुलाकात

अयोध्या.श्रीराम जन्मभूमितीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा शनिवार कोअयोध्या पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने रामलला का दर्शन किया। उनके साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद थे। इसके बाद वह अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की सम्भावित तिथि, आगामी राम नवमी पर अयोध्या आने वाले भक्तों को रामजन्म भूमि परिसर में आने-जाने की सहूलियत दिये जाने और पूरे परिसर की समुचित सुरक्षा व्यवस्था जैसे विषयों पर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करेंगे। इससे पहले उन्होंने लखनऊ में शुक्रवार को सीएम योगी से भी मुलाकात कर कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया था।

सूत्रों की माने तो मंदिर निर्माण को भूमि पूजन के लिए 2 अप्रैल को रामनवमी के अलावा अक्षय तृतीया समेत अन्य तिथियों पर भी विचार किया जा रहा है। इस बारे में अंतिम फैसला होली से पहले अयोध्या में होने वाली राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में होने की उम्मीद है।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों और संतों से भेंट करेंगे

यहां वह ट्रस्ट के कुछ पदाधिकारियों व संतों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले नृपेन्द्र मिश्र की मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान अयोध्या में राम लला की शिफ्टिंग के बाद मानस भवन के पास उनके अस्थायी स्थान की समुचित सुरक्षा के साथ भक्तों को नजदीक से दर्शन और परिक्रमा की सहूलियत दिये जाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच और इससे जुड़े अन्य विषयों पर भी दोनों के बीच विचार विमर्श हुआ। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नृपेंद्र मिश्रा ने रामलला के दर्शन किए।
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने योगी से मुलाकात की थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgsC2l

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: