Monday, February 3, 2020

ईंट भट्ठे पर सो रहे युवक की सिर कुलचकर हत्या; पुलिस को आशंका- प्रेम प्रसंग में घटना हुई

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार रात ईंट-भट्ठे पर मजदूर की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। युवकके सिर औरगले पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी है।

मामला लंका थाना अंतर्गत नुआंव गांव का है। यहां सुनील सिंह का ईंट भट्ठा है। नरायणपुर डाफी गांव निवासी नरसिंह बिंद (25) यहां मजदूरी करता था। दिन भर काम करने के बाद रात में भट्ठे पर ही सो जाता था। सोमवार सुबह मजदूरों ने देखा कि, उसकी सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम ने जांच की। एसपी सिटी दिनेश सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्ट्या युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर हुई है। मृतकनरसिंह का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर ग्रामीणों और साथ रह रहे लोगों ने उसको कई बार समझाया था। नरसिंह की किसी नुकीले हथियार से वारकर हत्या की गई है। पुलिस हत्यारोपी के साथ आलाकत्ल की बरामदगी में जुटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटनास्थल पर पूछताछ करते पुलिस अफसर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b5oSQL

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: