Saturday, February 1, 2020

अखिलेश यादव ने कहा- इस दशक का पहला दिवालिया बजट है, किसानों और नौजवानों के लिए कुछ नहीं

लखनऊ. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवारको लोकसभामें आम बजट 2020 पेश किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बजट को दशक का पहला दिवालिया बजट करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ये सिर्फ इसलिये था ताकि जनता बजट को समझ ना पाए। सरकार ने सब आंकड़े अपनी सहूलियत के हिसाब से तैयार किए हैं।

इस बजट पर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, 'ये बजट इस दशक का पहला दिवालिया बजट है। वित्त मंत्री का लंबा भाषण केवल इसलिये था ताकि जनता बजट को समझ ना पाए। किसान को कुछ मिलने नहीं जा रहा, ना ही उनकी आय दोगुनी होने जा रही है। नौजवनों के लिये नौकरी और बेरोजगारी को लेकर कोई ठोस फैसले नहीं लिये गये हैं।'

उन्होंने कहा कि जब व्यापारी जीएसटी से मर गया और नौकरियां है ही नहीं तो इनकम टैक्स की सहूलियत दी क्यों जा रही है। जो सरकार सब आंकड़े अपनी सहूलियत के हिसाब से बना देती हो, हम चाहते हैं कि सरकार पूरे देश के सामने इन आंकड़ों को दिखाए।

देश के हर नागरिक की आकांक्षाओं को पूरी करने वाला बजट - निर्मला सीतारमण

इससे पहले लोकसभा में बजट भाषण की शुरुआत करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘मई 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सरकार बनाने का जनादेश मिला था। उन्हें पूरी विनम्रता के साथ जनता की सेवा करने का मौका मिला। यह जनादेश सिर्फ राजनीतिक स्थिरता के लिए ही नहीं, बल्कि आर्थिक नीतियों के लिए भी था। हर महिला, हर अल्पसंख्यक, देश के हर नागरिकता की हर उम्मीदों और आकांक्षाओं का यह बजट है। 2014 से 2019 के बीच हमारी सरकार आर्थिक नीतियों में बड़ा बदलाव लाई। अब अर्थव्यवस्था की बुनियादी मजबूत है। महंगाई काबू में है। बैंकों में भी सुधार हुआ है।’’




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RLgCxy

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: