मेरठ. उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यादा असर मेरठ में देखने को मिल रहा जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से नौ लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें जिले के छह लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 71 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है। वहीं पीएसी के 17 जवानों को भी स्वाइन फ्लू ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
इन जवानों के संपर्क में आए उनके परिजनों के अलावा करीब 441 अन्य पीएसी जवानों को प्राथमिकउपचार किया गया है।मेरठ में छठी वाहिनी पीएसी के 17 जवानों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। एक साथ स्वाइन फ्लू के 17 मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ी हुई है। सभी पीएसी के जवानों का मेडिकल में इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य महकमे ने छठी वाहिनी पीएसी में 441 जवानों की स्क्रीनिंग की है और सभी को अगले 10 दिनों तक बटालियन से बाहर ना जाने की हिदायत दी है। शुक्रवार को 26 में से 17 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
उधर अलग अलग अस्पतालों में भर्ती 3 अन्य मरीजो की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। इसके बाद मेरठ में स्वाइन फ्लू से मारने वाले मरीजो का आंकड़ा 9 पहुंच गया है। सीएमओ डॉ राजकुमार का कहना है कि हम सभी मरीजों पर नजर बनाए हुए हैं और स्वाइन फ्लू मरीजो के टच में रहने वाले लोगों को टेमी फ्लू दे दी गई है।
सीएमओ राजकुमार के मुताबिक निजी अस्पतालों में भी अलग से स्वाइन फ्लू वार्ड बनाने के निर्देश प्रबंधन और संचालकों को दिए हैं। सीएमओ ने शुक्रवार को जसवंत राय सुपरस्पेशियलिटी, लोकप्रिय अस्पताल, होप हॉस्पिटल, अपोलो, चौरसिया नर्सिंग होम, न्यूटीमा अस्पताल, युग अस्पताल, शिव शक्ति नर्सिग होम, आनंद अस्पताल, केएमसी अस्पताल समेत कई अन्य संचालकों के साथ इस मुद्दे पर बैठक भी की। इसी के साथ स्वाइन फ्लू की जकड़न बढ़ने से शनिवार को लखनऊ से तीन सदस्यीय टीम मेरठ आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uEcdDS
0 comments: