Friday, February 14, 2020

पीएम मोदी कल पहुंचेंगे काशी, 6 घंटे में 36 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे और काशीवासियों को 12 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें बीएचयू के 430 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और बीएचयू में 74 बेड के साइकिएट्री अस्पताल का उद्घाटन भी शामिल है। इसके अलावा पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी बनारस दौरे के दौरानआईआरसीटी की महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

वह रविवार को सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे।वह 11 बजे बीएचयू से जंगमबाड़ी मठ (सड़क मार्ग से) जाएंगे। वहां पीएम जंगमबाड़ी मठ में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। पुस्तक 'श्री सिद्धांत सिखवानी ग्रन्थ' का विमोचन और मोबाइल एप लांच करेंगे।

पीएम मोदी काशी में बिताएंगे करीब 6 घंटे

पीएम मोदी 12:00 बजे जंगमबाड़ी से बीएचयू हेलीपैड जाएंगे। 12:30 बजे बीएचयू से सूजाबाद, पड़ाव हेलीपेड पर उतरेंगे।इसके बाद वह पड़ाव में वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का लोकार्पण और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।साथ ही पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. इस दौरान वह वहां मौजूद लोगों को भी संबोधित करेंगे।

इसके बाद पीएम मोदी 2:05 बजे पड़ाव से बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल के लिए प्रस्थान करेंगे।2:45 बजे दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित 'काशी एक-रूप अनेक' कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम 4:00 बजे दीनदयाल हस्तकला संकुल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

कार्यक्रम संयोजक अशोक चौरसिया ने बताया कि वह बनारस में छह घंटे रहेंगे इस दौरान वह कई योजनाओं का लोकर्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वहलगभग 10 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए बनारस और आस पास के कई जिलों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OV8bOq

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: