Saturday, February 29, 2020

दो मोटरसाइिकल की आमने- सामने टक्कर, परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों समेत 4 की मौत

मेरठ. जिले परिक्षितगढ़ में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। इस हादसे में पांच साल के मासूम समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आसिफाबाद मार्ग के पास हुई। परिक्षितगढ़ में सड़क पर आ रही तेज रफ्तार दो बाइकें आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके बाद यह भीषण हादसा हुआ। परिक्षितगढ़ के चितवाना इंटर कॉलेज के नजदीक रहने वाली एक महिला अपने पांच साल के बेटे और तीन साल की बेटी को लेकर अपने भांजे के साथ बाइक पर दवा लेकर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार चार युवक चितवाना इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहे थे कि कुछ ही दूरी पर दोनों बाइकों की आपस में जोरदार टककर हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार महिला और उसके पांच साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो छात्रों की भी हादसे में मौत हुई है। मृतक महिला की तीन साल की बेटी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एसपी ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है। घायलों को भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उनका उपचार चल रहा है | वही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मरने वालो में एक महिला पांच साल का बच्चा और दो युवक शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटना के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T9qP7P

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: