Monday, February 3, 2020

उप्र के 4 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव; चीन से आए 29 यात्रियों को होम आइसोलेशन में रखा गया

लखनऊ/वाराणसी/ललितपुर. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का कोई मामला नहीं है। लखनऊ, महाराजगंज, गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर के चार संदिग्ध मरीजों के सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, चीन से आए 29 यात्रियों को उनके घरों पर (होम आइसोलेशन) ही रखा गया है। परिजनों को मास्क पहनने के साथ अन्य ऐहतियात बरतने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में 820 बेड आरक्षित किए हैं।

चीन से लौटने वालों के लिए दो श्रेणी

स्वास्थ्य महकमे ने चीन से भारत लौटने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग श्रेणी तय की है। 15 जनवरी के बाद आए यात्रियों को अस्पताल के विशेष आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं, जिन्हें 28 दिन से ज्यादा स्वदेश लौटे हो चुके हैं, उन्हें घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। घर से निकलने के लिए रोका गया है।

नेपाल सीमा पर बिना जांच प्रवेश नहीं
नेपाल से भारतीय सीमा में दाखिल होने वाले यात्रियों को बिना स्कैनिंग प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सीमा पर बने चेक पोस्ट पर एसएसबी की मदद से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। अब तक 1.42 लाख लोगों की स्कैनिंग हो चुकी हैं। वहीं, नेपाल की सीमा से सटे जिले के गांवों में अभी तक 836 बैठक हो चुकी है। जिसमें लोगों को कोरोनावायरस की जानकारी व बचाव के लिए चेताया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस को लेकर हेल्प लाइन नंबर 1800-180-5145 जारी किया है।


चीन से लौटे यात्रियों में दहशत

  • वाराणसी के भोजूबीर निवासी एक युवक चीन के जियामेन शहर में नौकरी करता है। वहां तबियत बिगड़ने पर वह 23 जनवरी वापस भारत आ गया। सेहत में सुधार न होने पर सोमवार को वह दीनदयाल अस्पताल पहुंचा। लेकिन कोरोनावायरस के लक्षण न मिलने पर उसे घर भेज दिया गया। सीएमएस डॉ. वी शुक्ला ने बताया कि सैंपल लेने के बाद डॉक्टरों की टीम ने जांच की। सब कुछ नार्मल होने पर उसे घर भेज दिया गया।आइसोलेशन वार्ड में ही चेकअप का अरेंजमेंट किया गया है।
  • वहीं, ललितपुर में चीन से लौटे एक युवक को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। हालांकि उसमें कोई भी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम सर्जन नोडल अधिकारी डा. भाले को एक युवक ने आकर बताया कि वह 21 जनवरी को चीन के एक जनपद से भारत लौटा है। फिजीशियन की देखरेख में उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय में जांच शुरू।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OrjaPl

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: