Monday, February 3, 2020

मिड-डे-मील के बनी गर्म सब्जी के भगौने में गिरकर 3 वर्षीय बच्ची की मौत; इयरफोन लगाकर गाना सुन रही थी रसोइया

मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सोमवार दोपहर मिड-डे-मील के लिए बनाई गई सब्जी के भगौने में गिरकर एक तीन वर्षीय बच्ची की झुलसने के बाद मौत हो गई। ये मामला लालगंज थाना इलाके के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। बच्ची जिद कर अपने भाईयों के साथ स्कूल गई थी। हादसे के वक्त रसोइया इयर फोन लगाकर गाना सुनने में लगी थी। बालिका को भगौने से निकालने के जगह सभी रसोइया स्कूल से भाग निकलीं। डीएम सुशील कुमार पटेल ने हेड मास्टर को निलंबित कर दिया है। साथ ही हादसे के लिए जिम्मेदार रसोइया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दिया है।

भाई के चीखने पर दौड़े बच्चे शिक्षक व बच्चे

रामपुर अतरी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार दोपहर बच्चों के लिए मिड-डे-मील बनाया गया। खाना परोसने की तैयारी हो रही थी। इस दौरान खाना बनाने वाली रसोइया ईयर फोन लगाकर गाना सुनने लगी। तभी स्कूल में पढ़ने वाला सात वर्षीय गणेश जोर से चीखने लगा कि, उसकी बहन आंचल सब्जी के भगौने में गिर गई है। शोर सुनकर बच्चे व शिक्षक किचन के पास जमा हो गए। शिक्षकों ने किसी तरह आंचल को बाहर निकाला और उसे निजी अस्पताल पहुंचाया।

पिता ने स्कूल प्रशासन को मौत के लिए ठहराया जिम्मेदार

करीब 80 फीसदी झुलसी बच्ची को डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पिता भागीरथ ने आंचल की मौत के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। बच्ची को भगौने में गिरी देख स्कूल में तैनात छह रसोइया मौके से भाग निकलीं थीं। खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने कहा- पड़ताल जारी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्ची के पिता बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। आंचल का अभी स्कूल में नाम नहीं लिखा था। वह अभी अपने भाइयों के साथ स्कूल में बैठना सीख रही थी।

क्या बोले अधिकारी?

हादसे की जानकारी पाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह मंडलीय अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने भी जांच के बाद विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कहा- हादसे की गम्भीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापक को निलम्बित करने का आदेश दिया गया है। प्राथमिकी दर्जकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आंचल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2v3y8Eg

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: