Tuesday, February 4, 2020

पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर व दो पूर्व विधायकों के खिलाफ वारंट जारी; कोर्ट ने पुलिस से कहा- गिरफ्तार कर 20 को पेश करो

मेरठ. समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर व दो अन्य पूर्व विधायकों के खिलाफ मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में विशेष न्यायधीश ईसी एक्ट की कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। कोर्ट ने इन सभी को गिरफ्तार कर 20 फरवरी को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। तीनों पर चुनाव आचार संहिता समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं।

कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए एडीजी को लिखा लेटर

सहायक शासकीय अधिवक्ता सिराजुददीन अलवी ने बताया कि, विशेष न्यायधीश ईसी एक्ट पंकज मिश्रा की कोर्ट ने सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व विधायक गोपाल काली और बसपा के पूर्व विधायक चौधरी चन्द्रवीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। कोर्ट ने एडीजी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि आरोपियों को 20 फरवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें। तीनों पर चुनाव आचार संहिता समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज हैं।

यह था मामला, कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे तीनों नेता
पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के खिलाफ थाना गंगानगर में वर्ष 2017 में चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि कानून का उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। 20 अप्रैल 2019 को कोर्ट ने वारंट जारी किया था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसी तरह पूर्व विधायक गोपाल काली के खिलाफ मवाना थाना में वर्ष 2012 में आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कराया गया था। कोर्ट ने सितंबर 2019 में वारंट जारी किया, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसी तरह बसपा के पूर्व विधायक चौधरी चन्द्रवीर सिंह के खिलाफ थाना सरधना में लोक प्रतिनिधि अधिनियम के तहत 2012 में केस दर्ज कराया गया था। वारंट जारी होने के बावजूद वह भी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सपा नेता शाहिद मंजूर। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RWCPsP

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: