Friday, February 28, 2020

खदान में फंसे मजदूरों को बचाने में जुटी एनडीआरएफ की टीम; अब तक 1 मजदूर का शव निकाला गया

सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के ओबरा में शारदा मंदिर के पीछे खदान में शुक्रवार शाम हुए हादसे में शनिवार सुबह पहला शव मिला। इससे पहले ही दो लोगों को निकाल लिया गया था। अभी तीनऔर मजदूरों के दबे होने की आशंका है। उनकी तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बचाव कार्य के लिए बनारस से एनडीआरएफ की टीम शनिवार को सुबह तीन से चार बजे के बीच घटना स्थल पर पहुंच गई।

वहां का जायजा लेने के बाद टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सुबह 7:15 बजे टीम को सुरेन्द्र गोंड़ (25 वर्षीय) का शव मिला। उसकी पहचान मौके पर मौजूद उसके पिता ने की। बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम को सुबह 7 बजे के करीब पत्थर के नीचे दबा एक हाथ नजर आया। उसे देखते ही टीम के सदस्य वहां से भारी भरकम पत्थर को हटाने में जुट गए। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद पत्थर के नीचे दबे सुरेंद्र के शव को निकालने में सफल रहे।

सोनभद्र के डीएम एस राजालिंगम ने कहा है कि हमें बताया गया था कि खदान के भीतर छह मजदूर काम कर रहे थे। दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया थाऔर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य चलाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खदान में फंसे मजदूरों को निकालने में एनडीआरएफ की टीम जुटी है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ag5zTE

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: