Friday, January 17, 2020

बारिश से भरभराकर गिरी कच्चे मकान की दीवार, दो सगे भाई व चचेरी बहन समेत चार की मौत

कानपुर.शुक्रवार को कच्चा मकान गिरने से एक महिला व तीन बच्चों की मौत हुई है। पहला मामला घाटमपुर इलाके का है, जहां महिला ने दम तोड़ा। जबकि दूसरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र का है। यहां दीवार के नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चे मकान के पास खेल रहे थे। मृतकों में दो सगे भाई व उनकी चचेरी बहन शामिल हैं।

दीवार के पास खेल रहे थे बच्चे, दो परिवारों में मातम
चौबेपुर थाना इलाके के किशनपुर गांव निवासी हरिओम शर्मा का बड़ा बेटा टिंकू (6), छोटा बेटा विवेक (4) और उनकी चचेरी बहन एकता (3) मकान के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान दीवार कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। तीनों बच्चे मलबे के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। टिंकू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। विवेक व एकता को अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूजा कर रही महिला पर गिरी दीवार
घाटमपुर थाना इलाके के डुहरू गांव में रज्जन की पत्नी गुड्डो देवी शुक्रवार सुबह आंगन में पूजा कर रही थी। वह तुलसी के सामने दीपक जला रही थी, तभी मकान की कच्ची दीवार गिर पड़ी। दीवार के गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे मलबे से बाहर निकाला। लेकिन गुड्डो देवी की मौत हो चुकी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीण।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NzHYnU

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: