नोएडा. जिले के गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को ट्वीट कर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा है कि लूटपाट के बाद हुई हत्या में सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई नाकाफी है। गौरव केपरिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। वहीं इस मामले को लेकर बसपा की मुखिया मायावती ने भी सरकार पर हमला बोला है।
प्रियंका ने गौरव चंदेल के बेटे का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'प्रबंधक के पद पर काम करने वाले गौरव चंदेल जी की नोएडा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी. लूट-पाट के बाद हुई हत्या में सरकार की कार्रवाई अभी तक ढीली-ढाली ही है। नोएडा जैसे लोकेशन पर अगर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं तो पूरे यूपी में क्या स्थिति होगी?' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'गौरव चंदेल जी के परिवार को न्याय जल्द से जल्द मिलना चाहिए।'
नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बोला हमला
मायावती ने गौरव चंदेल मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके लिखा, 'नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या के मामले में भी लीपापोती व सरकारी उदासीनता के कारण वहां पूरे क्षेत्र में जन आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यूपी सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में इस प्रकार की लापरवाही को छोड़कर जनहित पर समुचित ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।'
यह है मामला
उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार सुबह गौरव चंदेलका शव गौर चौक से पहले क्रिकेट ग्राउंड के पास बरामद किया गया था। चंदेल के घर वालों का आरोप है कि गौरव की हत्या की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की होती तो गौरव की जान बच सकती थी। इसी मामले को लेकर मेरठ जोन के आईजी आलोक कुमार नेशुक्रवार को गौरव के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारीहोगी।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया था लापरवाही का आरोप
गौरव के घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की और थाने में बताया गया कि सुबह 10 बजे के बाद ही फोन डिटेल से कुछ पता चल पाएगा। थके हारे लोगों ने खुद ही गौरव को ढूंढना शुरू किया। कुछ देर बाद गौरव परथला चौक और हिंडन पुल के बीच मृत अवस्था में पाए गए। उनकी गाड़ी भी वहां नहीं थी और उनका मोबाइल और लैपटॉप बैग भी पास में नहीं था। 102 नंबर पर कॉल करने के बाद पीसीआर पहुंची। लोगों ने यथार्थ हॉस्पिटल में फोन कर एंबुलेंस मंगाई। लेकिन अस्पताल में गौरव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a0AdRx

0 comments: