Tuesday, January 21, 2020

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अमित शाह पर पलटवार, कहा- ढोंगी बाबाओं की झोली में जनता कुछ नहीं डालेगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा है कि उप्र के एक बाबा क्या कम थे कि एक और बाबा यहां प्रवचन करने पहुंच गए थे। दरअसल शाह ने मंगलवार को लखनऊ में सीएए के समर्थन में हुई रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि उन्हें सीएए के बारे में कुछ जानकारी नहीं है।

पूर्व सीएम अखिलेश ने टि्वट करते हुए लिखा,'' प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गये। इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से सीएए पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी। जनता झूठे बाबा से यही कहेगी... बाबा इस बार जाना... तो लौट कर कभी न आना।''

सीएए पर ज्यादा न बालो तो अच्छा है- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को रैली के दौरान उप्र के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था। शाह ने कहा, ‘अखिलेश बाबू आप ज्यादा न बोलो तो अच्छा है। मंच पर पांच मिनट बोलकर दिखाओ। जो देश विरोधी नारे हैं, उसे यूपी की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। ममता दीदी इतनी जोर से बोलती है कि, लगता है इन्हें हो क्या गया है? दलित बंगालियों को नागरिकता मिल रही है, उसमें आपको तकलीफ क्या है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Rh8STV

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: