Wednesday, January 15, 2020

शिकायत सुनने के बाद मेनका गांधी ने एसएचओ को लगाया फोन, कहा- अगर पेड़ नहीं उठाया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा

सुल्तानपुर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची हैं। गुरुवार को उनके निवास पर फरियादियों की भीड़ लग गई। तभी एक फरियादी लम्भुआ क्षेत्र में पेड़ कट जाने की शिकायत लेकर पहुंच गई। उसकी शिकायत सुनने के बाद मेनका ने एसएचओ को तुरंत फोन लगाया और कहा कि अगर आज के ही दिन आपने पेड़ नहीं उठवाया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।

दरअस्ल मामला लम्भुआ तहसील के सनई रामपुर का है। यहां की दुर्गा देवी ने तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष पर पेड़ कटवाने की शिकायत की थी। जिस पर थाने पर कार्यवाही न होने पर आज वो मेनका गांधी से मिली थी।

शिकायत पर मेनका ने फोन लगाकर थानाध्यक्ष के पेंच कसते हुए कहा, ''आज के दिन अगर पेड़ नहीं उठाया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। समझे आप। आपके क्षेत्र में आप लोग पेड़ झूठ मूठ लगाते हो और आपके क्षेत्र में इतने सारे पेड़ कट गए आजतक कुछ किया नहीं आपने। अभी करवाईए दस बजे से पहले। पृथ्वीपाल ने पेड़ कटवाया है, जो जिला परिषद के अध्यक्ष थे पहले उनको उठाईए और थाने में डालिए एकदम।''

दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंची हैंमेनका
दो दिवसीय दौरे पर मेनका गांधी बुधवार रात जिले में पहुंच गई थीं। आज सुबह उन्होंने शहर के शास्त्रीनगर वार्ड में मंदिर के निकट शास्त्रीनगर पार्क उद्घाटन किया तत्पश्चात विकास भवन सभागार पहुँचकर पार्लियामेन्ट्री कन्टीच्यूयेन्सी कमेटी ऑन रोड सेफ्टी बैठक एवं दिशा (निगरानी एवं सतर्कता समिति) बैठक मे शामिल हुई हैं।

दिन में कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

इसके अलावा वो शहर के क्षत्रिय भवन सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगी। इसके बादजयसिंहपुर तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय का शुभारंभ करेंगी। दोपहर बाद कादीपुर विकास खण्ड के अल्देमऊ-नूरपुर में पीठाधीश्वर कपाली बाबा के कार्यक्रम में भाग लेंगी। शाम कोकादीपुर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ परिवार के प्रमुख पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात करेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिकायत के बाद एसएचओ से बात करतीं मेनका गांधी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QWSEyS

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: