Sunday, January 19, 2020

एटीएस ने आईएसआई एजेंट को पकड़ा, राम जन्मभूमि व पीएम मोदी की रैलियों की फोटो व वीडियो हैंडलर को भेजा

वाराणसी. उत्तर प्रदेश एटीएस व मिलिट्री अभिसूचना इकाई ने वाराणसी से आईएसआई एजेंट राशिद अहमद को गिरफ्तार किया है। वे सेना के साथ सीआरपीएफ के ठिकानों की महत्वपूर्ण सूचना आईएसआई को भेजता था। एटीएस ने राशिद के मोबाइल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। जांच में सामने आया है कि राशिद ने अयोध्या रामजन्मभूमि, फैजाबाद आर्मी क्षेत्र, अमेठी, प्रयागराज, वाराणसी व पीएम मोदी की कई रैलियों की फोटो व वीडियो पाकिस्तान में बैठे हैंडलर को भेज चुका है।


एटीएस के इंस्पेक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, मिलिट्री अभिसूचना इकाई द्वारा एटीएस को सूचना मिली थी कि वाराणसी का रहने वाला एक व्यक्ति अपने मोबाइल से पाकिस्तानी आईएसआई एजेंटों के संपर्क में है। जांच की गई तो मालूम हुआ कि, चंदौली जिले के मुगलसराय थाना इलाके के चौरहट पड़ाव गांव निवासी राशिद अहमद पुत्र इदरीश अहमद आईएसआई के संपर्क है। वह उनके अपने फोन से सैन्य ठिकानों की फोटो खींचकर भेजता है।

उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। वह दो बार पाकिस्तान जा चुका है। वहीं आईएसआई एजेंटों से मिला था। आरोपी ने अभी तक कई महत्वपूर्ण स्थानों, आर्मी व सीआरपीएफ कैंपों की रेकी कर उनकी फोटो व वीडियो भेजी है। फोटो व वीडियो भेजने के एवज में आईएसआई एजेंटों ने आरोपी को रूपए व गिफ्ट भेजे हैं।

अभी तक कितने स्थानों, कैंपों की रेकी कर फोटो भेजी गई है? कितनी बार रूपए व गिफ्टे मिले? कहां-कहां की फोटो व वीडियो भेजने की जिम्मेदारी दी गई थी? इस काम में कितने और साथी सम्मिलित हैं? इसकी जांच की जाएगी।राशिद को लखनऊ लाकर पूछताछ होगी। वह दो बार पाकिस्तान ट्रेनिंग के लिए जा चुका है। वह पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के संपर्क में था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरोपी आईएसआई एजेंट राशिद अहमद।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NIxT87

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: