Sunday, January 26, 2020

ट्रैक्टर ने बाइक सवार ग्रामीण को कुचला, मौत से नाराज लोगों ने लगाया जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की उठाई मांग

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना से नाराज लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशश की, लेकिन सभी आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया है।

हादसा आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रोही पट्टीगांव में हुआ। रौजा गांव निवासी सभाजीत शर्मा (45) की ढकवा बाजार में की नाई की दुकान है। रविवार की सुबह वह बाइक से घर से दुकान जा रहा था। लेकिन रोही पट्टीगांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्‍टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सभाजीत गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। आसपास के लोग उधर दौड़े, लेकिन तब तक ट्रैक्‍टर लेकर चालक फरार हो चुका था। सभाजीत को तत्‍काल अस्‍पताल ले जाया गया। जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। इसी बीच आसपुर देवसरा थाने की पुलिस भी पहुंची। तब तक वहां सैकड़ों की भीड़ जुट चुकी थी। लोगों ने मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया। लोगों ने कहा- ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाए। एसओ सुनील कुमार सिंह ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हादसे के बाद मौके पर जुटे परिजन व ग्रामीण।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37x9aeY

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: