सीतापुर. उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह 'जैकी' का एक बेतुका बयान सामने आया है। राज्यमंत्री मंगलवार को सीतापुर जिले में सेठ राम गुलाम इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच थे। इस मौके पर उन्होंने कहा- नेता पढ़ा लिखा हो, इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। मैं मंत्री हूं। मेरे पास निजी सचिव होता है। स्टॉफ होता है। जेल मुझे थेड़ी चलानी है। जेल अधीक्षक बैठें हैं। जेलर हैं, उन्हें चलानी है। जेल में प्रबंध अच्छा हो, ये मेरा काम है।
राज्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि, नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं है। नेता को विजनरी वाला होना चाहिए। अगर मैंने कहा कि, आइटीआइ बनना है तो ये काम इंजीनियर का है कि वह कैसे बनेगा?
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aU5R3t
0 comments: