Monday, January 13, 2020

युवक की हत्या कर आरोपित ने खुद को कमरे में किया बंद, तनाव को भांपकर पुलिस ने सुरक्षित निकाला

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार दोपहर मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भागने लगा, यह देख ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कमरे से बाहर निकालकर अपने साथ ले गई। हत्या से युवक के परिजनों का रो-रोक कर बुरा हाल है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।

यह मामला थाना खंदौली के गांव घड़ी राठौर का है। गांव निवासी प्रवीण पुत्र राकेश रविवार दोपहर अपने आलू के खेत में पानी लगा रहा था। पाइप लाइन सड़क पर बिछी थी। तभी गांव का अमित कुमार पुत्र विजेंद्र बोलेरो लेकर रोड से गुजरा तो पाइप फट गई। इस बात लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद में प्रवीण ने अमित को गोली मार दी। गोली लगने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई।


सूचना मिलते ही कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची। आरोपी ने पास बने एक मकान में खुद को बंद कर लिया। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को तितर-बितर कर आरोपी युवक को मकान से सुरक्षित निकाला। ग्रामीणों में आपस में तकरार होने की संभावना हो गई थी। क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर, एसपी ग्रामीण रवि कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे की खोजबीन में लगी हुई है। तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात की गई। अधिकारी घटनास्थल पर डटे हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36NFkCr

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: