अलीगढ़. जेएनयू छात्र शर्जील इमाम के समर्थन में मंगलवार देर शाम को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मेंकुछ छात्रों ने मार्च निकाला। कैंपस मेंलाइब्रेरी कैंटीन से डक प्वाइंट तक मार्च निकाला गया। इसके बाद सभा कर छात्र-छात्राओं ने शर्जील की गिरफ्तारी का विरोध किया। मामला संज्ञान में आने पर एएमयू प्रशासन ने कहा कि जो छात्र इस मार्च में शामिल थे उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को एएमयू में छात्रों ने 'शर्जील इमाम जिंदाबाद, शर्जील तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं'के नारे भी लगाए। इसमेंकरीब 30 से 40 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। प्रदर्शन करने वाले छात्रहाथों में पोस्टर-बैनर लिए हुए थे।
कैंपस में मार्च निकाला गया, एएमयू इसकी निंदा करता है
राहत अबरार, प्रवक्ता, एएमयू ने कहा कि शर्जील के समर्थन में एएमयू में 50 से 60 छात्रों ने कैंपस में मार्च निकाला है। उसके भाषण को सही ठहराया है। इसकी एएमयू प्रशासननिंदा करता है। ऐसे छात्रों चिह्नित किया जा रहा है। जांच के बाद अनुशासनात्मक समिति की ओर से इन पर कार्रवाई करायी जाएगी।
एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि शर्जील इमाम के समर्थन में एएमयू के छात्रों ने बैठक करने के बाद मार्च निकाला है। एएमयू इंतजामिया की ओर से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस भी मार्च से जुड़े फोटो व वीडियो जुटा रही है। सभी को चिह्नित करके मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
शर्जीलको बिहार से गिरफ्तार किया गया था
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ और असम को भारत से अलग करने का भाषण देने वालेशर्जील को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बिहार केजहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38O0jWo
0 comments: