फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रेमी के परिजनों द्वारा शादी से मुकरने के बाद नाबालिग प्रेमिका ने खुद को आगे के हवाले कर जान देने की कोशिश की। करीब 70 फीसदी झुलसी पीड़ित को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला बुधवार सुबह का है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर छह लोगों पर केस दर्ज किया है। साथ ही प्रेमी, उसकी मां व पिता समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
दरअसल, फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी निषाद बिरादरी की हाईस्कूल पास 16 साल की लड़की ने बुधवार सुबह अपने घर में आग लगा ली। परिजनों ने आग पर काबू पाते हुए उसे गंभीर हालत में कानपुर की हैलट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। लड़की ने मजिस्ट्रेट को कोबयान दिया है। बताया- उसका पड़ोस में रहने वाले 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 साल के एक लड़के से तीन सालों से प्रेम संबंध है।7 जनवरी को वह अपने प्रेमी से मिलने गई थी, लेकिन परिजनों ने देख लिया तो नाराजगी जताई। भाई ने प्रेमी पक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत करने की बात कही।
लेकिन मामला सजातीय होने के कारण शादी के समझौते की बात उठने लगी। 13 जनवरी को पंचायत हुई। जिसमें बुधवार को शादी करने का वादा किया गया। लेकिन प्रेमी पक्ष ने बाद में मना कर दिया। शादी न करने पर लड़की ने लड़के को मनाने की कोशिश की। परिवार की बदनामी की दुहाई दी। लेकिन प्रेमी ने कहा- मर जाओ हम निपट लेंगे। इसके बाद प्रेमिका ने अपने घर में खुद को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा- लड़की के बयानों के आधार पर लड़के के माता-पिता व अन्य परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uLKmBl

0 comments: