Saturday, January 25, 2020

घर में खंडित शिवलिंग रख सकते हैं, क्योंकि इसे शिवजी का निराकार स्वरूप माना गया है

जीवन मंत्र डेस्क. घर में देवी-देवताओं की मूर्तियां और उनके प्रतीक चिह्न रखने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। इस संबंध में मान्यता है कि भगवान की प्रतिमाएं घर में रखने और रोज पूजा करने से वातावरण पवित्र बना रहता है और नकारात्मकता दूर होती है। अधिकतर लोग घर के मंदिर में शिवलिंग भी रखते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार शिवलिंग बहुत ही संवेदनशील माना गया है। इसीलिए घर में शिवलिंग रखा है तो कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए।
  • देवी-देवताओं की टूटी या खंडित मूर्तियां घर में नहीं रखनी चाहिए, लेकिन शिवलिंग रख सकते हैं, क्योंकि शिवलिंग को कभी भी खंडित नहीं माना जाता है। शिवलिंग को निराकार स्वरूप माना गया है। इस वजह से टूटा शिवलिंग भी पूजनीय है।
  • शिवपुराण के अनुसार घर में शिवलिंग ज्यादा बड़ा नहीं रखना चाहिए। घर में छोटा शिवलिंग रखना शुभ रहता है।
  • हमारे अंगूठे के पहले पोर से बड़े आकार का शिवलिंग घर में रखने से बचना चाहिए।
  • घर में शिवलिंग ऐसी जगह पर न रखें, जहां रोज साफ-सफाई नहीं होती है। यदि घर में शिवलिंग रखना है तो पवित्रता का विशेष ध्यान रखें।
  • शिवलिंग का पूजन करते समय भक्त का मुंह उत्तर दिशा की ओर हो तो वह सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
  • रोज सुबह-शाम शिवलिंग की पूजा जरूर करें। अगर विधिवत पूजा नहीं कर पाते हैं तो दीपक जरूर जलाएं। दीपक जलाकर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप 108 बार करें। मंत्र जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए।
  • शिवलिंग के साथ ही गणेशजी, माता पार्वती, नंदी की भी मूर्तियां जरूर रखें। पूजा की शुरुआत में गणेश पूजन से करना चाहिए।
  • शिवलिंग पर रोज जल चढ़ाना चाहिए। बिल्व पत्र, जनेऊ चढ़ाएं और कर्पूर जलाकर आरती करनी चाहिए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
we should remember these tips in shiv puja, old traditions about lord shiva, shivling in home, facts about shiv puja


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vm7maw

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: