प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार सुबह दो मंजिला मकान की छत की तोड़ाई करते समय अचानक दीवार भरभराकर ढह गई। जिसमें दो मजदूर दब गए। लोगों ने मलबे को हटाकर मजूदरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह मामला लालगंज कोतवाली इलाके के डीहमेहदी बाबूगंज का है। गांव निवासी प्रधानपति नवाब हुसैन अपने जर्जर मकान को 10 मजदूर लगवाकर सोमवार की सुबह गिरवा रहे थे। लेकिन छत की तोड़ाई के समय अचानक छत व दूसरी मंजिल की दक्षिणी दीवार भरभराकर गिर गई।
इस हादसे में बाबूगंज के रहने वाले दो मजदूर विनोद कुमार सरोज (26) व मो. सलीम (30) मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस व एसडीएम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर मजदूरों की मौत की जानकारी होने पर उनके परिजन भी बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे। उनका रो-रोकर हाल बेहाल है। फिलहाल अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। एसडीएम ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30qtP1L
0 comments: