मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में तैनात बिजली विभाग के अवर अभियंता (जूनियर इंजीनियर) प्रदीप कुमार की गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। जेई प्रदीप पानीगांव बिजलीघर से बाइक से बिजली सप्लाई का काम देखने दहरूआ गांव जा रहे थे। हत्या किसने और क्यों की? यह अभी साफ नहीं है। एसएसपी शलभ माथुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने कहा- हत्यारों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं।
पांच माह पहले तबादले पर जेई आए थे मथुरा
आगरा के सेवला जाट निवासी 35 वर्षीय जेई प्रदीप कुमार की पांच माह पहले तबादले पर मथुरा आए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती पानीगांव बिजली घर में थी। प्रदीप कुमार गुरुवार की देर शाम अपने क्षेत्र में विद्युत कार्य देखने निकले थे। वह क्षेत्र के दहरुआ गांव के पास पहुंचे थे कि तभी अज्ञात हमलवारों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी मिलते ही एसएसपी शलभ माथुर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जेई प्रदीप कुमार का शव सड़क पर पड़ा हुआ मिला। जबकि उनका लैपटॉप का बैग ब बाइक वहीं पर थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पेट में लगी गोली, लैपटॉप का बैग व बाइक मौके पर मिली
सूचना पाकर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से कर्मचारियों में उबाल है। एस ई देहात अजय गर्ग ने बताया कि जेई प्रदीप कुमार का परिवार आगरा में रहता है और वह काफी व्यवहारिक थे। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या क्यों हुई यह अभी कहा नहीं जा सकता। जमुनापार थाना प्रभारी निरीक्षक राजित वर्मा ने बताया कि जेई की गोली मारकर हत्या हुई है। पेट में एक गोली लगी है। हत्या के पीछे मकसद क्या था यह साफ नहीं है। एसएसपी शलभ माथुर ने रास्ते में जेई प्रदीप कुमार को किसी परिचित ने रुकवाया, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/374tPqG

0 comments: