Saturday, January 18, 2020

सीएम योगी ने 500 किसानों को किया सम्मानित, बोले- हर वर्ग के सहयोग से विकास में आएगी तेजी

गोरखपुर. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेस-वे के लिए भूमि देकर सरकार का सहयोग करने वाले 500 किसानों को सम्‍मानित किया। इस अवसर पर उन्‍होंने मेक इन गोरखपुर नाम की पुस्‍तक का विमोचन भी किया। कहा- विकास को गति देने वाली योजनाओं में तेजी लाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है। बगैर सभी के सहयोग के विकास की योजनाओं गति मिल ही नहीं सकती है। उन्‍होंने व्‍यापारी, उद्यमी और किसानों के साथ सभी वर्गों से सहयोग की अपील की।

किसानों के खाते में जाएगा पैसा, कोई भ्रष्टाचार नहीं
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- विकास के बड़े काम के लिए सकारात्मक पहल पर सभी किसान भाईयों का स्वागत है। बगैर सहयोग के विकास संभव नहीं है। सभी के सहयोग से ही पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे को हमारी सरकार ने प्रस्तावित किया था। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे इस वर्ष के अंत तक मुख्य मार्ग को हम खोलेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जिन किसानों ने भूमि दी है, उनमें 500 किसानों को आमंत्रित किया गया है। सभी किसानों को अच्छा मुआवजा दिया गया है। उनके खाते में सीधे पैसा गया है। बीच में किसी प्रकार की दलाली और भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।

अब जेवर की पहचान बनेगा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

योगी ने कहा- जेवर में 3000 हेक्टेयर जमीन पर एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट को बनाना था। मैंने खुद जेवर जाकर किसानों से बात की और 4 गुना की जगह 2 गुने दाम पर किसान जमीन देने को तैयार हो गए। उसके बाद किसान उनसे मिलने के लिए लखनऊ आए और बोले की जल्‍दी से एयरपोर्ट का निर्माण कराकर उनके क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया जाए। जेवर वही जगह है, जब मैं वहां के किसानों से मिलने जाने लगा, तो मुझे मना किया गया। फिर भी मैं वहां गया। वहां के किसानों को मेरी बात समझ में आई। पहले जेवर के नाम से लोग डरते थे। वह जगह अपराध के लिए आंदोलन के लिए पहचान रखती थी। आज वहां पर एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस पहले चार फिर छह लेन का होगा

योगी ने कहा- बगैर भूमि के उद्योग नहीं लगेंगे, तो हम पलॉयन को भी नहीं रोक पाएंगे। गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेस-वे पर 5,876 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले 4, फिर बाद में इसे 6 लेन करेंगे। दो साल पहले तक गोरखपुर में एयर कनेक्टविटी नहीं थी। आज 8 फ्लाइट चल रही हैं। 10 साल पहले एयर इंडिया से बात करता था, तो अधिकारी कहते थे कि सवारी नहीं है। आज कहते हैं कि इतनी सवारी है कि और फ्लाइट लाए तो भी भर के जाएगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अगले महीने शुरू करने जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिला किसान को सम्मानित करते सीएम योगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NBvLz2

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: