ललितपुर. जिले के सदर कोतवाली इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर गुरुवार शाम को एक महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर एक अन्य महिला को सरे बाजारजमकर पीटना शुरू कर दिया। अचानक मारपीट होते देख आसपास लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला को पिटता देख कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया।
कोतवाली सदर क्षेत्र में बाजार से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर स्थित कृष्णा सिनेमा के सामने एक महिला अपने पुत्र के साथ मिलकर एक दूसरी महिला की बेरहमी से चप्पलों से पीटने लगी। बाद में लोगों ने पूरे मामले की जानकारी कर दोनों महिलाओं को अलग किया।
इस दौरान महिला ने बताया कि वह नेहरू नगर की रहने वाली है। पीड़ित महिला ने 7 हजार रुपए उधार में लिए थे, जिसमें उसने 3 हजार रुपए लौटा दिए थे। लेकिन 4 हजार रुपए उसने नहीं दिए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Oj4T7s
0 comments: