Friday, January 31, 2020

दिल्ली के चुनावी दंगल में आज 4 रैलियों को संबोधित करेंगे योगी, शाहीन बाग इलाके में भी होगी जनसभा

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। सीएम योगी जिन जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे उनमें शाहीन बाग से लेकर तुगलकाबाद और चांद बाग, मुस्तफाबाद और श्रीराम कॉलोनी समेत मौलवी नगर के इलाके शामिल हैं। इन जगहों पर बीते कुछ दिनों से सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

मुख्यमंत्री योगी की पहली सभा शनिवार को करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी। वहीं दूसरी सभा आदर्श नगर विधानसभा, तीसरी सभा नरेला और चौथी सभा रोहिणी क्षेत्र में होगी। रविवार यानी दो फरवरी को योगी की पहली सभा ओखला विधानसभा क्षेत्र में और दूसरी सभा तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में रखी गई है।

भाजपा सूत्रों की माने तो उन जगहों पर सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं, उसके आसपास सीएम योगी की रैली का आयोजन किया गया है। दरअसल भाजपाभी योगी आदित्यनाथ के ब्रांड हिंदुत्व की पहचान को पूरी तरह भुनाने की कोशिश में है।

1 फरवरी से 4 फरवरी तक योगी की होंगी रैलियां

योगी आदित्यनाथ एक फरवरी से लेकर चार फरवरी तक दिल्ली दौरे पर रहेंगे।इस दौरान उनकी यहां एक दर्जन से ज्यादा जनसभाएं अलग-अलग इलाकों में होंगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे ज्यादा डिमांड योगी की है। दिल्ली में अब तक 12 जनसभाओं और अलग-अलग विधानसभाओं का चयन हुआहै जहां उनकी रैलियां होंगी।

इसमें सबसे अहम ओखला विधानसभा क्षेत्र शामिल है,इसी इलाके में जामिया नगर से लेकर शाहीनबाग का प्रदर्शन चल रहा है।इसके अलावा योगी की करावल नगर इलाके में भी जनसभा होगी। इस इलाके की श्रीराम कॉलोनी में सीएए और एनआरसी को लेकर लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी तरह से मुस्तफाबाद विधानसभा में भी योगी की जनसभा लगाई गई है।इस इलाके के चांद बाग और मुस्तफाबाद क्षेत्र में लगातार विरोध-प्रदर्शन चल रहा है।

इसी तरह से दिल्ली के बदरपुर इलाके में भी सीएम योगी की एक सभा होनी तय हुई है।इस इलाके में मौलवी नगर में प्रदर्शन चल रहा है।इन विधानसभा क्षेत्रों के अलावा वो तुगलकाबाद, कालकाजी, नरेला, बवाना, रोहिणी, बादली और आदर्श नगर में भी चुनावी जनसभाएं करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OlgB1o

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: