Thursday, January 30, 2020

बृज में होली शुरू हो ली, 40 दिन टेसू के रंगों में सराबोर रहेगी कान्हा की नगरी

मथुरा. वसंत पंचमी के साथ बृज में 40 दिवसीय होली उत्सव शुरू हो गया है। वसंत पंचमी से ही होलिका दहन की तैयारी भी शुरू हो जाती है। सबसे पहले बरसाने में होली का डाढ़ा (लकड़ी का एक टुकड़ा) उस स्थान पर गाड़ा जाएगा, जहां होलिका दहन होगा। 40 दिनों तक विभिन्न मंदिरों में टेसू के रंग से भगवान और भक्तों की होली मनाई जाएगी। समाज गायन होगा। 4 मार्च को बरसाने में व 5 मार्च को नंदगांव में लट्‌ठमार होली होगी।

बांके बिहारी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

गुरुवार को वसंत पंचमी पर देशभर से श्रद्धालु अपने आराध्य बांके बिहारी के साथ होली खेलने के लिए वृंदावन पहुंचे। दिल्ली से आईं सीमा शर्मा कहती है कि हम लोग दिल्ली से सोचकर आए थे कि आज कान्हा जी के साथ खूब होली खेलनी है। अभी हम बरसाना जा रहे हैं और 40 दिनों तक चलने वाली होली हम भी खूब खेलेंगे। श्वेता कहती कि हम तो कान्हा के साथ होली खेलकर ही खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं

मोबाइल एप से मिलेगी जानकारी
होली उत्सव को मद्देनजर बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा पूर्व में जारी मोबाइल एप पर अब होली कार्यक्रमों से जुडी जानकारी भी जनता तक पहुंचाई जाएगी। एप में बृज के सभी मंदिरों की जानकारी, दर्शन का समय, वहां जाने का रास्ता इत्यादि भी शामिल है। साथ ही मथुरा के होटल, रेस्टोरेंट, पार्क, हॉस्पिटल जैसे जरूरी जानकारियां भी मोबाइल एप में शामिल हैं। इन्हें समय-समय पर अपडेट भी किया जा रहा है।


बृज में जनवरी से मार्च तक होने वाले होली के कार्यक्रम

दिनांक कार्यक्रम
30 जनवरी बरसाना में होली का डांढा गड़ेगा, समाज गायन होगा
21 फरवरी शिवरात्रि को होली की प्रथम चौपाई लाड़लीजी महल से रंगीली गली तक निकाली जाएगी
27 फरवरी रमणरेती आश्रम महावन पर टेसू फूल, केसर गुलाल होली
3 मार्च बरसाना में लड्डू होली
4 मार्च बरसाना में लट्ठमार होली
5 मार्च नंदगाव में लठमार होली
5 मार्च रावल गांव में लट्ठमार और रंग वाली होली
6 मार्च श्री कृष्ण जन्मस्थान और वृन्दावन में बांके बिहारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और होली
7 मार्च गोकुल में छड़ीमार होली
9 मार्च गांव में जलती हुई होली से पंडा निकलेगा
9 मार्च श्रीद्वारिकाधीश मंदिर में मथुरा में होली डोला नगर भ्रमण कार्यक्रम
10 मार्च श्रीद्वारिकाधीश मंदिर में टेसू फूल-अबीर गुलाल होली
10 मार्च मथुरा जनपद में अबीर गुलाल की होली
11 मार्च बलदेव में दाऊजी का हुरंगा
11 मार्च मुखराई गांव में चरकुला नृत्य
11 मार्च नंदगाव में जाब का हुरंगा
12 मार्च बठैन, गिडोह गांव में हुरंगा


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वृंदावन में बांके बिहारी जी के मंदिर में रंग उड़ाकर अपने ईष्ट के साथ होली खेलते श्रद्धालु।
बांके बिहारी मंदिर के पुजारियों ने भी श्रद्धालुओं पर प्रसाद लुटाया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37zZY9H

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: