वाराणसी. वाराणसी जिले में रविवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप बाइक को टक्कर मारने के बाद 40 फिट की ऊंचाई से वरुणा नदी में गिर गई। हादसे में3लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिकअप सवारसगे भाई शामिल हैं। जबकि बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा कपसेठी थाना इलाके के कालिकाधाम पुल का है। थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि बड़ागांव से कपसेठी की ओर पिकअप मुर्गा लेकर जा रही थी। कोहरे के कारण पुल पर साइड से जा रहे बाइक सवार को पिकअप चालक नहींदेख पाया। बाइक को टक्कर मारने के बाद पिकअप करीब 40 फिट ऊंचाई से वरुणा नदी में गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक पिकअप की बोनट पर आ गया था।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस औरग्रामीणों ने राहत-बचाव कार्य शुरूकरते हुए सभी को बाहर निकाला। लेकिन, तीन की मौत हो चुकी थी। जबकि एक युवक की सांसें चल रही थीं। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों की पहचान पिकअप चालक शमसुद्दीन और उसका खलासी भाई निजमुद्दीन और बाइक सवार सूरज यादव के रूप में हुई है। जबकि, सूरज का भाई अनुज घायल है। दोनों दूध लेकर जा रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37seBMn

0 comments: